काठगोदाम बिजलीघर से दिनभर बंद रही बिजली
हल्द्वानी में रविवार को ऊर्जा निगम की बिजली कटौती जारी रही, जिससे स्थानीय व्यापारियों और निवासियों को परेशानी हुई। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक न्यू आवास विकास और हाइडिल गेट फीडर में 7 घंटे तक बिजली की...

हल्द्वानी। ऊर्जा निगम की बिजली कटौती रविवार को भी जारी रही। अवकाश के दिन कटौती किए जाने से आम लोगों के साथ ही स्थानीय व्यापारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक न्यू आवास विकास, हाइडिल गेट फीडर से सात घंटे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रही। जिससे न्यू आवास विकास कॉलोनी, एमआईटीआई, सेंट पॉल स्कूल, एलआईसी, हाईडिल गेट, टेड़ी पुलिया, सत्यार्थ होटल क्षेत्र के निवासियों को दिनभर परेशानी का सामना करना पड़ा। ईई प्रदीप कुमार ने बताया कि रोस्टर के अनुसार लाइन मेंटेनेंस के लिए सप्लाई बंद रखी गई। काम पूरा होते ही आपूर्ति शुरू कर दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।