मुखानी में चोरी करने वाले संभल के दो आरोपी दबोचे
उत्तर प्रदेश के पेशेवर अपराधियों ने हल्द्वानी में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने बाइक सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने कमलुवागांजा स्थित एक घर से लाखों के जेवरात चुराए थे। आरोपी...

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। उत्तर प्रदेश के पेशेवर अपराधी उत्तराखंड में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे ही एक चोरी के मामले का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा किया है। पुलिस ने बाइक सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने यूपी के संभल से हल्द्वानी आकर रैकी करने के बाद कमलुवागांजा स्थित एक घर से लाखों के जेवरात चोरी किए थे। आरोपी यहां दोबारा वारदात करने की फिराक में आए थे, तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। दोनों को न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया है। गुरुवार को पुलिस बहुउद्देशीय भवन में एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि मुखानी पुलिस और एसओजी की टीम ने महेंद्र पाल पुत्र लखपत पाल और रामभरोसे पुत्र सूखे कश्यप को आरटीओ के पास से गिरफ्तार किया है।
महेंद्र मूलरूप से तिलकनगर नई दिल्ली व हाल निवासी अकरोली बनियाढेर चंदौसी संभल उत्तर प्रदेश में रहता है। जबकि रामभरोसे संभल का ही रहने वाला है। दोनों ने बीती 25 अप्रैल की रात रिवर वैली गेट नंबर दो कमलुवागांजा निवासी कमला भंडारी के घर चोरी की थी। उस समय पीड़ित परिवार घर में ताला लगाकर पारिवारिक शादी समारोह में पिथौरागढ़ गया था। इसी दौरान घूमने के लिए संभल से हल्द्वानी आए शातिर आरोपी कुसुमखेड़ा में एक होटल में रुके। उन्होंने पहले बाइक पर रैकी की और फिर पीड़ित के घर पर ताला देखकर चोरी की योजना बनाई। इसके बाद लाखों के जेवरात व अन्य सामान चोरी किया था। पुलिस ने आरोपियों से चोरी गया सारा माल बरामद कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।