टैंकर संचालन नहीं होने से लोग पानी को तरसे
हल्द्वानी में शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल के समापन के दौरान नैनीताल रोड पर भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया, जिससे पानी की आपूर्ति ठप हो गई। तिकोनिया और शीशमहल से पानी नहीं मिलने के कारण कई...

हल्द्वानी, संवाददाता। राष्ट्रीय खेल के समापन के आयोजन के दौरान शुक्रवार को दिन भर नैनीताल रोड में भारी वाहनों को प्रतिबंधित किया गया। जिससे संस्थान के साथ निजी टैंकरों से पानी वितरण ठप रहा। तिकोनिया और शीशमहल के विभागीय कार्यालय से पानी नहीं मिलने पर पानी संकट से जूझ रहे क्षेत्रों तक टैंकर नहीं पहुंच सके। ऐसे में लोग दिन भर इंतजार करने को मजबूर रहे।
हल्द्वानी के कई क्षेत्रों मे साल भर टैंकर से मिलने वाले पानी पर निर्भरता बनी रहती है। इसके बाद भी जरूरत के अनुसार पानी नहीं मिलने पर लोग निजी टैंकर से पानी मंगाते हैं। तिकोनिया कार्यालय में मौजूद ट्यूबवेल से विभागीय टैंकर और शीशमहल के फिल्टर प्लांट से निजी टैंकर में पानी भरा जाता है। दिन भर नैनीताल रोड में भारी वाहन प्रतिबंधित होने से दोनों जगह से संचालन बंद रहा। सुबह दस बजे से पहले तिकोनिया कार्यालय से चार टैंकर ही पानी भेजा जा सका। जबकि रोज विभाग दस टैंकरों से पानी बांटता है। साथ ही एक दर्जन से अधिक निजी टैंकर पानी लेने शीशमहल पहुंचते हैं। दिन भर संचालन ठप होने से दमुवाढूंगा, चौफुला, नई बस्ती काठगोदाम, ठोकर बस्ती काठगोदाम के साथ ही अन्य क्षेत्रों में पानी नहीं पहुंच सका। जल संस्थान के ईई रविशंकर लोशाली के अनुसार सुबह विभाग के टैंकर भेजे गए। शहर के बाहरी क्षेत्र में वहां मौजूद ट्यूबवेल से पानी भर कर पहुंचाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।