शहर के बाद गांवों में बनाए जाएंगे पार्क और खेल के मैदान: अंशुल सिंह
हरिद्वार, संवाददाता। शहर के बाद गांवों में बनाए जाएंगे पार्क और खेल के मैदान: अंशुल सिंहशहर के बाद गांवों में बनाए जाएंगे पार्क और खेल के मैदान: अंशुल

हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने कहा कि शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में विकास करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। बताया कि एचआरडीए की ओर से पिछले डेढ़ साल से नारसन बॉर्डर पर भव्य स्वागत द्वार बनाया जा रहा है। जिसका निर्माण अब अंतिम चरण में है। जल्द ही इसका उद्घाटन किया जाएगा। उन्होंने प्रेस क्लब में गुरुवार को संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। प्रेस क्लब के अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी और महामंत्री दीपक मिश्रा ने फूल देकर अंशुल सिंह का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के विभिन्न सवालों के जवाब भी दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।