Misleading News Affects Char Dham Yatra Travelers in Gujarat भ्रामक खबर के चलते चारधाम यात्रियों ने बुकिंग रद कराई, Haridwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsMisleading News Affects Char Dham Yatra Travelers in Gujarat

भ्रामक खबर के चलते चारधाम यात्रियों ने बुकिंग रद कराई

हरिद्वार, संवाददाता। चारधाम यात्रा को लेकर गुजरात के एक अखबार में छपी भ्रामक खबर का असर चारधाम यात्रा में आने वाले यात्रियों की संख्या पर पड़ता दिख रह

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSun, 27 April 2025 06:53 PM
share Share
Follow Us on
भ्रामक खबर के चलते चारधाम यात्रियों ने बुकिंग रद कराई

चारधाम यात्रा को लेकर गुजरात के एक अखबार में छपी भ्रामक खबर का असर चारधाम यात्रा में आने वाले यात्रियों की संख्या पर पड़ता दिख रहा है। कई सारे ट्रैवल्स कारोबारियों की बुकिंग तक रद हो गई है। रविवार को अखबार की छायाप्रति लेकर ट्रैवल्स कारोबारियों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा वह इस प्रकार की भ्रामक खबर का खंडन करते हुए यात्रियों को चारधाम यात्रा के लिए बुलाएं। ट्रैवल्स व्यवसायियों ने बताया कि एक गलत खबर छपने से अभी तक 45 बुकिंग रद हो चुकी है। चारधाम यात्रा से जुड़े ट्रैवल्स व्यवसायी रविवार को शिवमूर्ति चौक पर जमा हुए। सभी ने गुजरात के एक समाचार पत्र की फोटो स्टेट कॉपी हाथ में ली। इसमें छपा था जम्मू कश्मीर और चारधाम यात्राएं अनिश्चित काल तक रद रहेंगी। टैक्सी मैक्सी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश भाटिया ने बताया कि गुजरात के एक समाचार पत्र में छपी इस खबर का सीधा असर उनके कारोबार पर पड़ा है। अभी तक उनकी अहमदाबाद, जामनगर और राजकोट की 45 बुकिंग रद हो गयी हैं। हम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग करते हैं कि वह स्वंय या सचिव स्तर के अधिकारी से एक बयान जारी कराएं कि चारधाम यात्रा पूरी तरह सुरक्षित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।