Police Arrests Drug Trafficker in Haridwar with 724 Grams of Ganja गांजे की तस्करी करते किया गिरफ्तार, Haridwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsPolice Arrests Drug Trafficker in Haridwar with 724 Grams of Ganja

गांजे की तस्करी करते किया गिरफ्तार

हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने गांजे की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 724 ग्राम गांजा बरामद हुआ। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSat, 26 April 2025 05:50 PM
share Share
Follow Us on
गांजे की तस्करी करते किया गिरफ्तार

हरिद्वार,संवददाता। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में गांजे की तस्करी करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से 724 ग्राम गांजा बरामद हुआ। एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेशकर उसे जेल भेज दिया गया । पुलिस के अनुसार, रेल चौकी प्रभारी नवीन नेगी टीम के साथ नहर पटरी रोड पर जटवाडा पुल के पास टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। तभी एक व्यक्ति कट्टा लेकर आता दिखाई दिया। संदेह होने पर पुलिसकर्मियों ने रुकने का इशारा किया तो वह मुड़कर भागने लगा। तब घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। कट्टे की तलाशी लेने पर अंदर से गांजा बरामद हुआ। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नसरुद्दीन निवासी मोहल्ला अहबाबनगर ज्वालापुर बताया। आरोपी कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।