भगवान शनि से परिवार की सुख-समृद्धि की कामना
हरिद्वार में शनि अमावस्या के दिन श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान किया और पूजा-अर्चना की। इस दिन गंगा में स्नान करने से सभी पाप धुलने की मान्यता है। श्रद्धालु सूर्य को अर्ध्य देकर परिवार की सुख-समृद्धि...
हरिद्वार। पौराणिक मान्यता के अनुसार शनि अमावस्या के दिन गंगा में स्नान करने मात्र से मनुष्य के सभी पाप धुल जाते हैं। इस दिन देश के विभिन्न प्रांतों से लोग धर्मनगरी पहुंचकर गंगा में पुण्य की डुबकी लगाते हैं। श्रद्धालु इस दिन मंदिरों में पूजा-अर्चना करके भगवान शनि से परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। शनिवार को हरकी पैड़ी सूर्योदय से पूर्व ही गंगा में डुबकी लगाने का सिलसिला शुरू हो गया। श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान किया और सूर्य भगवान को अर्ध्य भी दिया। लोगों ने मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना कर अपने परिवारजनों सहित शुभचिंतकों की लंबी आयु की कामना की। शनि अमावस्या का महत्वशास्त्रों में कहा गया कि शनिदेव अच्छे कर्म करने पर भक्तों को अच्छा फल देते हैं और जो गलत काम करता है, उसे वह सीख भी देते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।