बिना नबर प्लेट दौड़ रहे वाहनों के चालान काटे
पथरी, संवाददाता। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने सभी थाना प्रभारियों को बिना नंबर प्लेट/कागजात चल रहे वाहनों पर लगाम लगाने के स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने सभी थाना प्रभारियों को बिना नंबर प्लेट/कागजात चल रहे वाहनों पर लगाम लगाने के स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। इसी क्रम में पथरी थाना पुलिस ने क्षेत्र में सोमवार को संघन चेकिंग अभियान चलाया। थाना क्षेत्रांतर्गत गली, मोहल्ले और चौराहों पर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की गई है। इस दौरान 12 से अधिक वाहनों के चालान काटे गए। सोमवार को पथरी पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर क्षेत्र की सीमाओं पर सख्त चेकिंग अभियान चलाया और दोपहिया और चौपहिया वाहनों में 10 वाहनों को यातायात उल्लंघन करने पर चालान काटे। पथरी थाना अध्यक्ष मनोज नोटियाल ने बताया कि क्षेत्र के गांव बहादुरपुरजट, कटारपुर, अम्बुवाला, पथरी चौराहा, हेथल, बुक्कनपुर, पदार्था, बादशाहपुर आदि में अलग अलग टीमें बनाकर संघन वाहन चेकिंग अभियान चला गया वाहन चेकिंग के दौरान फेरूपुर चौकी सुधांशु कौशिक ने 10 बाइकों का चालान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।