प्रकाश स्पोर्ट्स, नवयुवक और वीर शौर्य ने दर्ज की शानदार जीत
हरिद्वार, संवाददाता।प्रकाश स्पोर्ट्स, नवयुवक और वीर शौर्य ने दर्ज की शानदार जीतप्रकाश स्पोर्ट्स, नवयुवक और वीर शौर्य ने दर्ज की शानदार जीतप्रकाश स

हरिद्वार, संवाददाता। जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित जिला अंडर-16 क्रिकेट लीग के 13वें दिन तीन लीग मुकाबले खेले गए। इनमें प्रकाश स्पोर्ट्स, नवयुवक और वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी ने अपने-अपने मैचों में शानदार जीत दर्ज की। वीर शौर्य बनाम ऑलराउंडर प्रकाश स्पोर्ट्स ग्राउंड पर खेले गए पहले मैच में वीर शौर्य ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 363 रन बनाए। शिवश्याम ने 107, आदित्य तोमर ने 85 व अयान राजपूत ने 70 रन जोड़े। ऑलराउंडर की टीम 20 ओवर में मात्र 72 रन पर सिमट गई। शिवश्याम ने 7 विकेट झटके। वीर शौर्य ने मैच 291 रन से जीता।
प्रकाश स्पोर्ट्स बनाम रुड़की रॉयल ऋषि ग्राउंड पर दूसरे मैच में प्रकाश स्पोर्ट्स ने 329 रन बनाए। साध्य सिंह ने 158 रन की लाजवाब पारी खेली। रुड़की रॉयल की टीम 58 रन पर ऑल आउट हो गई। सनत खुराना ने 5 विकेट चटकाए। प्रकाश स्पोर्ट्स ने यह मुकाबला 271 रन से जीता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।