Ajay Bhatt Highlights Operation Sindoor as Retaliation Against Terrorism in Pahalgam पहलगाम में बहनों के सिंदूर का बदला ऑपरेशन सिंदूर : भट्ट, Kashipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsAjay Bhatt Highlights Operation Sindoor as Retaliation Against Terrorism in Pahalgam

पहलगाम में बहनों के सिंदूर का बदला ऑपरेशन सिंदूर : भट्ट

सांसद व पूर्व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि पीएम मोदी जो कहते हैं वह करते हैं। पहलगाम में बहनों के सिंदूर का बदला ऑपरेशन सिंदूर से ल

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरWed, 7 May 2025 04:41 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम में बहनों के सिंदूर का बदला ऑपरेशन सिंदूर : भट्ट

काशीपुर, संवाददाता। सांसद व पूर्व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जो कहते हैं वह करते हैं। पहलगाम में बहनों के सिंदूर का बदला ऑपरेशन सिंदूर से लिया गया है। भविष्य में भी आतंकवाद के खिलाफ यह कार्रवाई जारी रहेगी। सांसद बुधवार को जसपुर रोड स्थित एक रिसॉर्ट में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पहलगाम घटना का बदला लेने के लिए आज भी सेना पर हमला नहीं हुआ। कहीं हम अंदर नहीं गए। अपनी जगह से हमने पाकिस्तान के आंतकवादियों के नौ ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। आम जनता को नुकसान नहीं किया गया।

यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। कहा कि पहलगाम हमले का ऑपरेशन सिंदूर से उत्तर देकर पूरे देश और दुनिया को संदेश दे दिया है कि हिन्दुस्तान हर उस आतंकवादी को चुन-चुन कर मारेगा जो भारत पर नजर उठाकर देखेगा। कहा कि पूरा विश्व भारत के साथ है। यह बदला उन बहनों के सुहाग का बदला है, जिनके पतियों पर आतंकियों ने कायरतापूर्ण गोलियां बरसाईं थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।