बाजपुर चीनी मिल के जीएम से मिले भाकियू के किसान,
गुरूवार को भारतीय किसान यूनियन से जुड़े किसानों ने चीनी मिल के जीएम गोपाल सिंह चौहान के साथ बैठक की। इस दौरान किसानों ने गन्ने का बकाया भुगतान जल्द करन

बाजपुर, संवाददाता। गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन से जुड़े किसानों ने चीनी मिल के जीएम गोपाल सिंह चौहान के साथ बैठक की। किसानों ने गन्ने का बकाया भुगतान जल्द करने और चीनी मिल का पेराई सत्र 1 नवंबर से शुरू किए जाने की मांग की। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा के नेतृत्व में किसान चीनी मिल के जीएम से मिले। किसानों ने चीनी मिल के जीएम से चीनी मिल की स्थिति को बेहतर किए जाने, गन्ने का बकाया भुगतान जल्द करवाने, चीनी मिल में हर वर्ष पेराई सत्र के दौरान लगातार होने वाले ब्रेकडाउन को रुकवाने, गन्ने का रेट बढ़ाने, गन्ने की नई नस्ल को किसानों को उपलब्ध करवाने के साथ साथ 1 नवंबर से चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू करवाने की मांग की। कर्म सिंह पड्डा ने कहा कि हर वर्ष चीनी मिल का पेराई सत्र देरी से शुरू होता है, जिससे बाजपुर क्षेत्र के कई किसान गन्ने को उत्तर प्रदेश की प्राइवेट चीनी मिल को बेचने को मजबूर होते हैं। जीएम गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि किसानों के साथ बैठक की गई है, जिसमें किसानों द्वारा कुछ समस्याओं को सामने लाया गया है उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रयास किया जाएगा और चीनी मिल की जमीन कहां-कहां है उसकी एक रिपोर्ट तैयार करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि गन्ने के बकाया भुगतान की भी जल्द व्यवस्था की जाएगी। यहां अजीत प्रताप सिंह रंधावा, विजेंद्र डोगरा, अजीत पुनिया, प्रताप सिंह संधू, जगमोहन गिल, प्रदीप सिंह रंधावा, अमन सिंह चीमा, रजनीत सिंह सोनू आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।