Farmers Protest Against Weight Discrepancies at Kashi Pur Market मंडी समिति के तोल कांटे में अनियमितता का आरोप, Kashipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsFarmers Protest Against Weight Discrepancies at Kashi Pur Market

मंडी समिति के तोल कांटे में अनियमितता का आरोप

काशीपुर। किसानों ने मंडी समिति के तोल कांटे में अनियमितता का आरोप लगाकर मंडी सचिव को ज्ञापन सौंपा है। बुधवार को किसानों ने मंडी सचिव को ज्ञापन सौंपकर

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरWed, 16 April 2025 04:54 PM
share Share
Follow Us on
मंडी समिति के तोल कांटे में अनियमितता का आरोप

काशीपुर। किसानों ने मंडी समिति के तोल कांटे में अनियमितता का आरोप लगाकर मंडी सचिव को ज्ञापन सौंपा है। बुधवार को किसानों ने कहा कि एक किसान गेहूं से भरी ट्रॉली को समिति में तुलवाया तो उसका वजन 113 .70 कुंतल आया। जबकि बाहर के कांटे पर तुलवाने पर वजन 113.25 कुंतल आया। कहा कि दोनों ही कांटों पर एक से लेकर 20 किलो तक अंतर आया। किसानों ने कहा कि मंडी समिति के आढ़त व व्यापारी मंडी समिति के कांटे को सही नहीं बताकर बाहर से प्राइवेट कांटों पर की गई तोल को मान रहे हैं। जिसमें किसानों की फसल के मूल्य की लूट हो रही है। उन्होंने मंडी समिति के कांटों की जांच कराकर इसकी तोल को मान्य माने जाने की मांग की। यहां अरुण कुमार शर्मा, रवि कुमार, टीका सिंह सैनी, दीदार सिंह, दर्शन सिंह, उपेंद्रकुमार, प्रेम सिंह सहोता, डॉ. अशोक अरोरा, देवी सिंह यादव आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।