गेहूं के खेत में लगी आग, डेढ़ एकड़ गेहूं जला
बुधवार को दोराहा में राष्ट्रीय राजमार्ग 74 स्थित गेहूं के खेत में अचानक आग लग गई। जहां लोगों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। जिससे किसान की करीब डे

बाजपुर, संवाददाता। बुधवार को दोराहा में राष्ट्रीय राजमार्ग 74 स्थित गेहूं के खेत में अचानक आग लग गई। जिससे किसान की करीब डेढ़ एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दोराहा में समीप सुरेंद्र सिंह हुड्डा के गेहूं खेत में नाड़ में अचानक आग लग गई। आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया जिससे सुरेंद्र सिंह के खेत के साथ में स्थित रविन्द्र सिंह के खेत में लगी गेहूं की फसल को अपनी चपेट में ले लिया। आग के विकराल रूप को देख लोगों घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग की टीम को दी, लेकिन सूचना के बाद भी तुम के मौके पर नहीं पहुंचने पर लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं आग की चपेट में आने से रविन्द्र सिंह के खेत लगी करीब डेढ़ एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। इस दौरान रविन्द्र सिंह ने बताया कि खेत में गेहूं की कटाई का कार्य चल रहा था कि अचानक खेत में आग लग गई। उन्होंने बताया कि अगर ट्रैक्टर की मदद से आग पर काबू नहीं पाया जाता तो करीब 12 एकड़ गेहूं की फसल आज की चपेट में आने से पूरी तरह जल सकती थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।