Firefighters Control Three Fire Incidents in Kashiapur No Casualties Reported तीन आग की घटनाओं पर समय रहते पाया काबू, Kashipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsFirefighters Control Three Fire Incidents in Kashiapur No Casualties Reported

तीन आग की घटनाओं पर समय रहते पाया काबू

काशीपुर। क्षेत्र में हुई तीन आग की घटनाओं पर फायर कर्मियों की तत्परता के चलते समय से काबू पा लिया। जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरThu, 24 April 2025 07:52 PM
share Share
Follow Us on
तीन आग की घटनाओं पर समय रहते पाया काबू

काशीपुर। क्षेत्र में हुई तीन आग की घटनाओं पर फायर कर्मियों की तत्परता के चलते समय से काबू पा लिया। जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। गुरुवार दोपहरग्राम बसई, हरियावाला में भूसे के ढेर में आग लग गई। सूचना पर फायर स्टेशन से फायर यूनिट मौके पर पहुंची। आग खेत में पड़े भूसे के ढेर में लगी थी। वहां समीपवर्ती एक फैक्ट्री की फायर यूनिट पहले से आग बुझाने का प्रयास कर रही थी। फायर यूनिट ने आग पर काबू पाया। दूसरी घटना अलीगंज रोड पर हुई। जहां क्लोरो हेंप एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड की छत पर आग लग गई। फायर यूनिट सूचना पाकर मौके पर पहुंची तो देखा की आग फैक्ट्री के छत पर रखे वेस्टेज में लगी है। यूनिट ने आग पर जल्द ही काबू पा लिया। फायर यूनिट को बाजपुर के ग्राम भौना में गेहूं के खेत में आग लगने की सूचना मिली। गेहूं के कटे हुए खेत में खड़ी नाल में आग लगी थी। दमकल कर्मियों ने आग बढ़ने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया। फायर यूनिट में चालक सुमित पवार, फायरमैन भुवन कुमार, पंकज कुमार, सनी कुमार व महिला फायरमैन भावना शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।