आठ मकान मालिकों के 10-10 हजार रुपये के चालान
काशीपुर । कोतवाली पुलिस ने अभियान चलाकर विभिन्न जगहों पर किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराने पर आठ मकान मालिकों का दस-दस हजार रुपए का चालान किया है।

काशीपुर। कोतवाली पुलिस ने अभियान चलाकर विभिन्न स्थानों पर किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराने पर आठ मकान मालिकों का दस-दस हजार रुपये का चालान किया है। बुधवार को सीओ दीपक सिंह व कोतवाल अमरचंद शर्मा समेत पुलिस टीम ने बांसफोडान, कटोराताल, टांडा उज्जैन, प्रतापपुर व कुंडेश्वरी क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया। अभियान के दौरान किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले आठ मकान मालिकों के 83 पुलिस एक्ट में 10-10 हज़ार रुपये के चलान किए गए। जिसके बाद रिपोर्ट न्यायालय में प्रेषित की गई। सीओ दीपक सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान 105 व्यक्तियों के सत्यापन किए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।