खनन से भरी ट्रॉली का टायर फटा, बाइक से टकराई ट्रॉली
सोमवार को फौजी कॉलोनी में खनन सामग्री से भरी ट्रैक्टर ट्राली का अचानक टायर फट गया जिससे ट्रॉली अनियंत्रित होकर एक बाइक से टकरा गई और सड़क किनारे पलट गई

बाजपुर, संवाददाता। फौजी कॉलोनी में सोमवार को खनन सामग्री से भरी ट्रैक्टर ट्राली का अचानक टायर फट गया जिससे ट्रॉली अनियंत्रित होकर एक बाइक से टकरा गई और सड़क किनारे पलट गई। ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर ट्रैक्टर चालक और बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें लोगों की मदद से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार करने हायर सेंटर रेफर कर दिया। ग्राम नंदपुर नरका टोपा निवासी 30 वर्षीय सरताज पुत्र अली अहमद बाइक से फौजी कॉलोनी की ओर जा रहा था वही सामने से आ रही खनन सामग्री से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली का अचानक टायर फट गया ट्रैक्टर का टायर फटने से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सरताज की बाइक से टकरा गया और सड़क किनारे पलट गया। ट्रैक्टर की चपेट में आकर सरताज और ट्रैक्टर चालक फौजी कॉलोनी निवासी 54 वर्षीय धर्मपाल पुत्र नन्हे सिंह घायल हो गए। मार्ग दुर्घटना को देख आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। जहां लोगों ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।