33rd Annual Sports and Cultural Meet Concludes at Lansdowne Army Public School सुभाष सदन बना ओवर आल चैंपियन, Kotdwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar News33rd Annual Sports and Cultural Meet Concludes at Lansdowne Army Public School

सुभाष सदन बना ओवर आल चैंपियन

लैंसडौन स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल की 33वीं वार्षिक स्पोर्ट्स और कल्चरल मीट का समापन हुआ। मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी ने समारोह की शुरुआत की। छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारTue, 31 Dec 2024 04:27 PM
share Share
Follow Us on
सुभाष सदन बना ओवर आल चैंपियन

लैंसडौन स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल की डाइस स्टेडियम में चल रही 33वीं वार्षिक स्पोर्ट्स व कल्चरल मीट समारोह का मंगलवार को समापन हो गया है। समापन दिवस पर छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि गढ़वाल राइफल्स के कमांडेंट, ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी ने किया। तत्पश्चात छात्रों ने मार्च पास्ट कर उन्हें सलामी दी। दलों की सलामी मिली। इसके बाद शैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। सुभाष सदन को ओवरऑल परफॉर्मेंस के लिए चैंपियन घोषित कर विजेता ट्रॉफी और नेहरू सदन को उपविजेता ट्रॉफी प्रदान की गई। चेयरमैन ट्रॉफी अंबिका को मिली। वहीं प्राइमरी बालक वर्ग में आरव रावत तथा बालिका वर्ग में आरवी रावत, जूनियर बालक वर्ग में अर्नव रावत व बालिका वर्ग में परिधी गुसाईं और सीनियर बालिका वर्ग में अनुकृति बिष्ट तथा बालक वर्ग में तरूण खत्री को बेस्ट एथलीट का पुरस्कार दिया गया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजेंद्र दत्त सुंद्रयाल, डिप्टी कमांडेंट कर्नल कुलदीप सिरोही, ट्रेनिंग बटालियन कमांडर कर्नल प्रणव जोशी, एडम बटालियन कमांडेंट कर्नल गुरविंदर सिंह गिल और मेजर विवेक गिरि सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।