More than 5 thousand Waqf properties investigation Uttarakhand reason behind strict decision was taken उत्तराखंड में 5 हजार से ज्यादा वक्फ संपत्तियों की होगी जांच, इसलिए लिया गया कड़ा फैसला, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़More than 5 thousand Waqf properties investigation Uttarakhand reason behind strict decision was taken

उत्तराखंड में 5 हजार से ज्यादा वक्फ संपत्तियों की होगी जांच, इसलिए लिया गया कड़ा फैसला

  • वक्फ बोर्ड उत्तराखंड की गुरुवार को पहली बार ऑनलाइन बोर्ड बैठक हुई। बोर्ड अध्यक्ष हाजी शादाब शम्स ने बताया कि इसमें संपत्तियों की जांच के अलावा कर्मचारियों की आउटसोर्स पर भर्ती के लिए भी दोबारा से शासन और वित्त को प्रस्ताव भेजने पर सहमति बनी।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानFri, 21 March 2025 08:46 AM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड में 5 हजार से ज्यादा वक्फ संपत्तियों की होगी जांच, इसलिए लिया गया कड़ा फैसला

उत्तराखंड में वक्फ बोर्ड की पांच हजार से ज्यादा संपत्तियों की जांच होगी। वक्फ बोर्ड की गुरुवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। इन संपत्तियों की देख-रेख को बनी कमेटियों के आय-व्यय की भी जांच होगी।

देहरादून,मसूरी, हरिद्वार, विकासनगर, यूएसनगर आदि में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों(जमीन, आवास, दुकान) पर कब्जों व खुर्दबुर्द करने की शिकायतें मिलने के चलते यह कदम उठाया जा रहा है।

वक्फ बोर्ड उत्तराखंड की गुरुवार को पहली बार ऑनलाइन बोर्ड बैठक हुई। बोर्ड अध्यक्ष हाजी शादाब शम्स ने बताया कि इसमें संपत्तियों की जांच के अलावा कर्मचारियों की आउटसोर्स पर भर्ती के लिए भी दोबारा से शासन और वित्त को प्रस्ताव भेजने पर सहमति बनी।

वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर बने करीब 117 मदरसों का पंजीकरण उत्तराखंड बोर्ड में कराने का भी फैसला हुआ। दून में सीईओ सैयद सिराज उस्मान समेत अन्य जिलों से बोर्ड के सदस्य वर्चुअल माध्यम से बैठक में शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।