Formation of Student Parliament in Nainital Rudranaksh Joshi Elected Prime Minister छात्र संसद चुनाव में रुद्रांक्ष प्रधानमंत्री, वैभव बने सेनापति, Nainital Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsFormation of Student Parliament in Nainital Rudranaksh Joshi Elected Prime Minister

छात्र संसद चुनाव में रुद्रांक्ष प्रधानमंत्री, वैभव बने सेनापति

चुनाव नैनीताल। पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार में छात्र संसद का गठन किया गया। रूद्रांक्ष जोशी को सर्वसम्मति से प्रधानमंत्री चुना गया, जबकि वैभव त

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालWed, 23 April 2025 07:49 PM
share Share
Follow Us on
छात्र संसद चुनाव में रुद्रांक्ष प्रधानमंत्री, वैभव बने सेनापति

नैनीताल। पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार में छात्र संसद का गठन किया गया। रुद्रांक्ष जोशी को सर्वसम्मति से प्रधानमंत्री चुना गया, जबकि वैभव त्यागी को सेनापति का दायित्व सौंपा गया। इसके अलावा ईशान चौधरी को स्पीकर, अमृतांशु को उप प्रधानमंत्री व कृष्णा सत्याल को उप सेनापति पद पर चयनित किया गया। चुनाव प्रक्रिया के बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सूर्य प्रकाश ने नव-निर्वाचित प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दीं। उन्हें उनके कर्तव्यों एवं उत्तरदायित्वों की जानकारी दी। कहा कि यह प्रयोग छात्रों को भारतीय संसद की कार्यप्रणाली को समझने का अवसर प्रदान करेगा और उनमें नेतृत्व व अनुशासन के गुण विकसित करेगा। शैक्षिक प्रभारी उमेश शर्मा ने निर्वाचित प्रतिनिधियों का तिलक कर स्वागत किया। अतुल पाठक ने लोकतंत्र, चुनाव प्रक्रिया और संसद की कार्यप्रणाली की बारीकियों की जानकारी दी। विद्यालय के अध्यक्ष प्रो. ओम प्रकाश सिंह नेगी, प्रबंधक अरुण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने नव-निर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करने की अपेक्षा की। कार्यक्रम में अरुण, डॉ. माधव त्रिपाठी, डॉ. दया कृष्ण आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।