भवाली में बिना पंजीकरण चल रहे क्लीनिक का चालान
नैनीताल के भवाली और ज्योलीकोट में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने क्लीनिकों पर छापेमारी की। एक क्लीनिक बिना पंजीकरण संचालित पाया गया, जिसपर चालानी कार्रवाई की गई और दो दिनों के भीतर पंजीकरण करने का...

नैनीताल। भवाली और ज्योलीकोट में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्लीनिकों में छापेमारी की। प्रभारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणेश सिंह धर्मशक्तू के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ऐठानी डेंटल क्लीनिक, श्रीवास्तव क्लीनिक, सिंह डेंटल क्लीनिक, विश्वास क्लीनिक, कांडपाल डेंटल क्लीनिक, कुमाऊं डायग्नोस्टिक, लाइफ केयर, बालाजी मेडिकल स्टोर आदि का निरीक्षण किया। भवाली में एक क्लीनिक अवैध रूप से बिना पंजीकरण संचालित पाया गया l जिसपर उत्तराखंड नैदानिक स्थापन अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की गई और संबंधित को दो दिनों के भीतर पंजीकरण करने को कहा गया। निरीक्षण के दौरान मनोज बिष्ट, दीपेश कुमार, भुवन आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।