ICSE 10th and 12th Board Exam Results Announced All Saints College Students Excel आईसीएसई में सृष्टि और आईएससी में इशिता, रवमहर कौर ने मारा मैदान, Nainital Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsICSE 10th and 12th Board Exam Results Announced All Saints College Students Excel

आईसीएसई में सृष्टि और आईएससी में इशिता, रवमहर कौर ने मारा मैदान

नैनीताल में आईसीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी किए गए हैं। 12वीं में ऑल सेंट्स कॉलेज की इशिता वाष्र्णेय और रवमहर कौर ने 98.25% अंक प्राप्त किए। 10वीं में सृष्टि सिंह ने 97.8% अंक के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालWed, 30 April 2025 08:43 PM
share Share
Follow Us on
आईसीएसई में सृष्टि और आईएससी में इशिता, रवमहर कौर ने मारा मैदान

नैनीताल, संवाददाता। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (आईसीएसई) आईसीएसई (10वीं) बोर्ड और आईएससी (12वीं) बोर्ड परीक्षा परिणाम बुधवार को जारी कर दिया गया है। 12वीं में नैनीताल ऑल सेंट्स कॉलेज की इशिता वाष्र्णेय व रवमहर कौर ने संयुक्त रूप से 98.25 फीसदी और 10वीं में ऑल सेंट्स कॉलेज की सृष्टि सिंह ने 97.8 फीसदी अंकों के साथ स्कूल टॉप किया। नैनीताल में सीआईसीएसई पद्धति से संचालित चार स्कूल हैं। ऑल सेंट्स कॉलेज, शेरवुड कॉलेज, सेंट मैरी कॉन्वेंट और सेंट जोसेफ कॉलेज सभी स्कूलों का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा है। ऑल सेंट कॉलेज में 10वीं में सृष्टि सिंह ने 97.8 फीसदी अंक हासिल कर पहला, कनक गुप्ता ने 97.2 फीसदी अंक पाकर दूसरा, कनिका जोशी ने 97 फीसदी अंकों के साथ तीसरा स्थान पाया।

12वीं में इशिता वाष्णेय व रवमहर कौर ने 98.25 फीसदी अंक हासिल कर संयुक्त रूप से पहला, संस्कृति पांडे 98 फीसदी अंक के साथ दूसरे व मौली श्रीधर ने 96.8 फीसदी अंक पाकर तीसरा स्थान पाया। सेंट मैरी कॉन्वेंट की 10वीं चैतन्या साह 96.80 फीसदी अंक के साथ पहले, भाव्या साह 95.80 फीसदी अंक पाकर दूसरे और अक्षा तिवारी व गुनिका अग्रवाल 95.60 फीसदी अंकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहीं। जबकि 12वीं में प्रसिद्धि पांडे एवं स्तुति आर्यन ने संयुक्त रूप से 97 फीसदी अंक प्राप्त कर पहला, फातिमा सिद्धिकी ने 96.75 अंकों के साथ दूसरा और यशस्विनी मेहरा ने 96 फीसदी अंक पाकर तीसरा स्थान बनाया। शेरवुड कॉलेज में 10वीं में निमिष राज सिंह ने 96.6 फीसदी अंक पाकर पहला, आयुष गर्ग ने 96.4 फीसदी अंकों के साथ दूसरा व ईशान अग्रवाल ने 96 फीसदी अंकों के साथ तीसरा स्थान पाया। 12वीं में प्रज्ञा भसीन 95.5 फीसदी अंकों संग पहले, विहान ग्रोवर 94.25 फीसदी अंकों के साथ दूसरे और सारा कौर 93.25 फीसदी अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। सेंट जोसफ कॉलेज में 10वीं में अजितेश चंद्र गुप्ता ने 95 फीसदी, रणवीर सिंह मेहरा ने 94.8 फीसदी, रणविजय सिंह मेहरा ने 94.4 फीसदी अंक पाए। 12वीं में अभिनव पंत 97 फीसदी अंकों के साथ पहले, निखिल मनराल, मयंक बिष्ट व दिव्यांश भंडारी 94.25 फीसदी अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे व दिव्यांश शर्मा 91.25 फीसदी अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहे। सेंट जोसेफ के प्रधानाचार्य ब्रदर जेरोम, सेंट मैरी की सिस्टर मंजूषा, शेरवुड के अमनदीप संधू और ऑल सेंट्स की प्रधानाचार्य अंजना रिचर्डस ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकानाएं दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।