बगैर आवासीय भवन वाले थानों-चौकियों के लिए बनाए जाएंगे प्रस्ताव: आईजी
बैठक बगैर आवासीय भवन वाले थानों-चौकियों के लिए बनाए जाएंगे प्रस्ताव: आईजी बगैर आवासीय भवन वाले थानों-चौकियों के लिए बनाए जाएंगे प्रस्ताव: आईजी बगैर आव

नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं रेंज के थानों और चौकियों में तैनात पुलिस कर्मियों के कल्याण को लेकर आईजी कुमाऊं रिधिम अग्रवाल ने सोमवार को कुमाऊं मंडल के एसएसपी और एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। उन्होंने पुलिस कर्मियों की समस्याओं की जानकारी ली और उनके समाधान को निर्देश दिए। आईजी ने बताया कि पुलिस विभाग केवल 20 से 21 प्रतिशत पुलिसकर्मियों को ही सरकारी आवास उपलब्ध करा पा रहा है, जबकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार इसे बढ़ाकर 30 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है। आईजी ने निर्देश दिए कि जिन थाने-चौकियों के पास विभागीय भूमि उपलब्ध है, वहां आवास निर्माण के लिए प्रोजेक्ट तैयार किए जाएं। सरकार से बजट की मांग की जाए। ऐसे सभी स्थलों से प्रस्ताव बनाकर जल्द से जल्द बजट के लिए भेजे जाएं। ताकि निर्माण कार्य को प्राथमिकता से शुरू किया जा सके। उन्होंने जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया कि जिले में तैनात कर्मचारियों की संख्या एवं उन्हें अब तक उपलब्ध कराए गए सरकारी आवासों का आंकड़ा तत्काल रेंज कार्यालय को उपलब्ध कराया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।