Nainital Municipality Bans Boat Contracting on Naini Lake नैनीझील में चलने वाली नावें अब ठेके पर नहीं दी जा सकेंगी , Nainital Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsNainital Municipality Bans Boat Contracting on Naini Lake

नैनीझील में चलने वाली नावें अब ठेके पर नहीं दी जा सकेंगी

नैनीताल नगर पालिका ने नैनीझील में नावों को ठेके पर देने पर पाबंदी लगा दी है। नाव चालक समिति को निर्देशित किया गया है कि केवल एक नाव के लिए एक मालिक और एक चालक लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं। सभी नाव...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालSat, 12 April 2025 07:04 PM
share Share
Follow Us on
नैनीझील में चलने वाली नावें अब ठेके पर नहीं दी जा सकेंगी

नैनीताल, संवाददाता। नगर पालिका ने नैनीझील में संचालित की जाने वाली नावों को ठेके पर देने में पाबंदी लगा दी है। इस संबंध में पालिका ने नाव चालक समिति के माध्यम से नाव मालिकों को निर्देशित किया है।

कई नाव मालिक किसी अन्य व्यक्ति को सालाना ठेके पर नाव देकर कारोबार करते हैं। इसकी कई बार शिकायत पालिका को मिली। नाव चालक समिति को पत्र के माध्यम से ठेकेदारी प्रथा बंद करने को पालिका ने निर्देशित किया है। अब एक नाव के लिए एक मालिक और एक चालक यानी केवल दो ही लोगों को पालिका से लाइसेंस प्रदान किया जाएगा। नाव चालक समिति के महासचिव नैन सिंह चौहान ने बताया कि वर्तमान में 222 चप्पू वाली नाव हैं। पालिका से निर्देश प्राप्त हुए हैं। नाव चालक स्वयं अपनी नाव चलाएं और ठेके पर न दें। ऐसा न करने पर पालिका की ओर से कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।