Nainital Police Officer Suspended After Tourist Mobile Theft Incident Goes Viral पर्यटक का मोबाइल छीनने का वीडियो वायरल, कांस्टेबल लाइन हाजिर, Nainital Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsNainital Police Officer Suspended After Tourist Mobile Theft Incident Goes Viral

पर्यटक का मोबाइल छीनने का वीडियो वायरल, कांस्टेबल लाइन हाजिर

कार्रवाई नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल में ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी की ओर से पर्यटक का मोबाइल छीनने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालThu, 24 April 2025 07:38 PM
share Share
Follow Us on
पर्यटक का मोबाइल छीनने का वीडियो वायरल, कांस्टेबल लाइन हाजिर

नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल में ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी की ओर से पर्यटक का मोबाइल छीनने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पर्यटक पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए नजर आ रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने तत्काल कार्रवाई कर संबंधित कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है। मामले की जांच एसपी को सौंपी है। वायरल वीडियो बुधवार से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वीडियो में एक पर्यटक मल्लीताल क्षेत्र में वीडियो बनाते हुए पुलिसकर्मियों पर दुर्व्यवहार के आरोप लगाता नजर आ रहा है। इसी दौरान वहां मौजूद यातायात पुलिसकर्मी की ओर से पर्यटक से मोबाइल छीने जाने की घटना सामने आई। एसएसपी मीणा ने बताया कि पर्यटक के आरोपों को ध्यान में रखते हुए प्रथम दृष्टया पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर किया गया है। सीसीटीवी फुटेज की जांच में यह सामने आया है कि पर्यटक वाहन को रॉन्ग साइड से पार्किंग में ले जाने का प्रयास कर रहा था। पार्किंग स्थल पहले से ही फुल होने की जानकारी देने पर पर्यटक और पुलिसकर्मी के बीच कहासुनी हुई थी। मामले की निष्पक्ष जांच एसपी को सौंपी गई है। एसएसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि जांच में पर्यटक के आरोप असत्य पाए गए तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।