स्कूली बच्चों और स्टाफ को बांटीं सामग्री
नैनीताल में समाजसेवी हेमंत गौनिया और वंश गौनिया ने सतबुंगा ग्राम सभा के पांच स्कूलों में 216 छात्र-छात्राओं और स्टाफ को चॉकलेट, फ्रूटी, बिस्किट, नमकीन, चिप्स और केक बांटे। विद्यालयों के...

नैनीताल। समाजसेवी हेमंत गौनिया और वंश गौनिया ने रामगढ़ ब्लॉक की सतबुंगा ग्राम सभा के पांच स्कूलों में छात्र-छात्राओं व स्कूल स्टाफ को चॉकलेट-फ्रूटी समेत विभिन्न खाद्य सामग्री बांटीं। राजकीय माध्यमिक विद्यालय सतबुंगा, राकउप्रावि सतबुंगा, राप्रावि सतबुंगा, राप्रावि दुत्कानेधार, राप्रावि खपराड़ समेत आंगनबाड़ी केंद्र दुत्कानेधार, पाटा खपराढ़ के 216 छात्र-छात्राओं और स्टाफ फ्रूटी, चॉकलेट, बिस्किट, नमकीन, चिप्स और केक निशुल्क दिए गए। विद्यालयों के प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक विनय कुमार, विनोद कुमार, रितु वर्मा, कमला बिष्ट, दीपक, गीता बिष्ट, सुरेश पंत ने समाजसेवियों के कार्यों की प्रशंसा कर उनका आभार जताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।