सीता स्वयंवर का भव्य मंचन
पोखरी ढूमका में वार्षिक रामलीला महोत्सव के तहत मंगलवार रात सीता स्वयंवर की लीला का भव्य मंचन किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु और दर्शक पहुंचे। स्थानीय कलाकारों ने प्रमुख पात्रों की भूमिकाएं जीवंत...

पोखरी ढूमका में चल रहे वार्षिक रामलीला महोत्सव के तहत मंगलवार की रात सीता स्वयंवर की लीला का भव्य मंचन किया गया। रामलीला मैदान में आयोजित इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और दर्शक उमड़े। रामलीला समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, जनक राजा, रावण, और सीता सहित अन्य पात्रों की भूमिकाएं जीवंत रूप में प्रस्तुत की। जैसे ही श्रीराम ने भगवान शिव का धनुष तोड़ा, पूरा मंच तालियों और जयकारों से गूंज उठा। दर्शकों ने कलाकारों की अभिनय प्रतिभा की खूब सराहना की। डा. शिवानंद नौटियाल, सुरेंद्र नौटियाल जनकल्याण सामाजिक समिति द्वारा प्रसाद वितरण भी किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।