MKP Dehradun Wins Women s Handball Championship at Central University Srinagar Garhwal एमकेपी देहरादून ने जीता हैंडबाल का फाइनल , Pauri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsMKP Dehradun Wins Women s Handball Championship at Central University Srinagar Garhwal

एमकेपी देहरादून ने जीता हैंडबाल का फाइनल

राठ महाविद्यालय पैठाणी में चल रही केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल की हैंडबाल प्रतियोगिता में एमकेपी देहरादून ने छात्रा वर्ग का फाइनल 7-6 से जीता। वहीं, बालक वर्ग में मेजबान महाविद्यालय पैठाणी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीTue, 10 Dec 2024 04:47 PM
share Share
Follow Us on
एमकेपी देहरादून ने जीता हैंडबाल का फाइनल

राठ महाविद्यालय पैठाणी में चल रही केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल की अंतर महाविद्यालयी हैंडबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को छात्रा वर्ग की फाइनल प्रतियोगिता एमकेपी देहरादून की टीम के नाम रही। एमकेपी कॉलेज देहरादून की टीम ने बिड़ला परिसर श्रीनगर की टीम को 7-6 से शिकस्त देकर प्रतियोगिता के फाइनल पर कब्जा जमाया। वहीं बालक वर्ग में मेजबान महाविद्यालय पैठाणी ने एक रोमांचकारी मुकाबले में एसआरटी परिसर टिहरी को 18-0 से पराजित कर दिया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन के मैचों की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि सहायक निदेशक खेल विभाग डॉ. मोहित सिंह बिष्ट ने की। छात्रा वर्ग की फाइनल प्रतियोगिता अपने नाम करने पर अतिथियों ने टीम को ट्रॉफी प्रदान की। इस मौक पर पैठाणी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जीतेंद्र नेगी, डीबीएस कॉलेज के डॉ. जेपी गुप्ता, विनोद सेमवाल, डॉ. अमित शर्मा, राम सिंह नेगी, राजकूमार पॉल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।