धारचूला से हल्द्वानी के लिए हेली सेवा शुरू करने की मांग
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हल्द्वानी के लिए हेली सेवा शुरू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन देकर कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे। कार्यकर्ताओं ने...

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यहां से हल्द्वानी के लिए हेली सेवा शुरू करने की मांग पर प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने एसडीएम को मांग से संबंधित ज्ञापन दिया। कहा कि मांग पूरी नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा। बुधवार को ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र थापा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय के बाहर एकत्र होकर प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार से धारचूला से देहरादून,हल्द्वानी के लिए हेली सेवा शुरू करने की मांग उठाई। प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि मुनस्यारी और पिथौरागढ़ से नियमित हवाई सेवा शुरू की गई है। जबकि गोठी में हेलीपैड का निर्माण पूर्ण होने के बावजूद भी धारचूला से हेली सेवा सुचारु नहीं हो पा रही है। जिससे स्थानीय लोग काफी परेशान हैं। थापा ने कहा कि क्षेत्र से हवाई सेवा शुरू न होने से जनता को मजबूरन पिथौरागढ़,मुनस्यारी हवार्इ सेवाओ के लिए जाना पड़ रहा है। उन्होंने शीघ्र धारचूला से भी हवाई सेवा शुरू करने की मांग उठाई है। बाद में कार्यकर्ताओं ने एसडीएम मंजीत सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। इस दौरान लक्ष्मी गुंज्याल,जस्मा गुंज्याल,ओपी वर्मा,रामू रोकाया,संदीप वर्मा,एलपी बगोली,धीरेंद्र धर्मसत्तू,नृप गर्ब्याल सहित कई शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।