Court to go against SSB guerrillas center and state government एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्ला संगठन ने दी केंद्र और राज्य सरकार को कोर्ट जाने की धमकी, Pithoragarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsCourt to go against SSB guerrillas center and state government

एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्ला संगठन ने दी केंद्र और राज्य सरकार को कोर्ट जाने की धमकी

एसएसबी गुरिल्ला ऑल इंडिया एसोसिएशन ने विभिन्न मांगों को लेकर पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए उसे कोर्ट जाने की धमकी दी है। कहा राज्य और केंद्र सरकार कोरे आश्वासनों देकर उन्हें ठगते आ रही है। उन्होंने...

हिन्दुस्तान टीम पिथौरागढ़Thu, 7 June 2018 09:12 PM
share Share
Follow Us on
एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्ला संगठन ने दी केंद्र और राज्य सरकार को कोर्ट जाने की धमकी

एसएसबी गुरिल्ला ऑल इंडिया एसोसिएशन ने विभिन्न मांगों को लेकर पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए उसे कोर्ट जाने की धमकी दी है। कहा राज्य और केंद्र सरकार कोरे आश्वासनों देकर उन्हें ठगते आ रही है। उन्होंने कहा कि वे अपनी मांग पर सरकार के आश्वासन और उपेक्षा को लेकर कोर्ट जाएंगे।

गुरुवार को देवसिंह मैदान में गुरिल्ला संगठन ने बैठक की। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि लंबे समय से वे आंदोलन कर रहे हैं। इसके बाद भी केंद्र और राज्य सरकार उनकी अनदेखी करती आ रही है। आज तक उनकी मांग पूरी नहीं हो पाई। राज्य सरकार के आश्वासन के बाद भी एसएसबी प्रशिक्षितों को नियुक्ति नहीं दी गई है। गुरिल्लाओं ने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट में केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ याचिका दायर कर आगे की लड़ाई लड़ी जाएगी। इस दौरान दीपक भट्ट, भूपंद्र सिंह बोहरा, उमेश चंद, मनोज चंद, जयंती देवी, कमला देवी, शमशेर सिंह, मंजू सौन समेत कई लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।