एनएफएलपी प्रशिक्षण के लिए प्रो.सिंह का चयन
बेरीनाग में मदन मोहन मालवीय टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम और आईआईएम काशीपुर द्वारा पांच दिवसीय नर्चरिंग फ्यूचर लीडरशिप प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसमें गणाई गंगोली के प्राचार्य प्रो. सिद्धेश्वर सिंह का...

बेरीनाग। मदन मोहन मालवीय टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम व भारतीय प्रबंधन संस्थान काशीपुर की ओर से पांच दिवसीय नर्चरिंग फ्यूचर लीडरशिप प्रोग्राम (एनएफएलपी) प्रशिक्षण का आयोजन किया है। प्रशिक्षण में राजकीय महाविद्यालय गणाई गंगोली के प्राचार्य प्रो.सिद्धेश्वर सिंह का भी चयन हुआ था। यह प्रशिक्षण आईआईएम काशीपुर में 14 से 18 अप्रैल तक चला। इस प्रशिक्षण से महाविद्यालय के संचालन,शिक्षण,शोध,रोजगारपरकता व पाठ्यक्रम के पक्षों को नई दिशा देने में मदद मिलेगी। इस प्रशिक्षण में प्रदेश के प्राचार्यो के साथ ही देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों के वरिष्ठ प्रोफेसर भी मौजूद रहे। प्रो. सिंह ने प्रतिभाग का अवसर प्रदान करने के लिए उच्च शिक्षा विभाग का आभार व्यक्त किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।