रवींद्र पथनी बने प्रबंधन समिति के अध्यक्ष
बेरीनाग। जूनियर हाईस्कूल ग्वाड़ी तथा प्राथमिक विद्यालय ग्वाड़ी गणाई गंगोली में विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन किया गया। रवींद्र सिंह पथनी को लगातार तीसर

जूनियर हाईस्कूल ग्वाड़ी तथा प्राथमिक विद्यालय ग्वाड़ी गणाई गंगोली में विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन किया गया। रवींद्र सिंह पथनी को लगातार तीसरी बार अध्यक्ष चुना गया। बैठक में विद्यालय में घटती छात्र संख्या व विद्यालय भवन की दयनीय स्थिति पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि विभाग को कई बार प्रस्ताव व फोटोग्राफ भेजने के बाद भी मरम्मत व पुननिर्माण का कार्य शुरू न होना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरीश कोठारी,रवीद्र मेहता,सहायक अध्यापक नारायण दत्त अंडोला,नीता बनकोटी, हेमन्त पथनी तथा अभिभावक रवीद्र पथनी,निशा देवी,पुष्पा देवी ललिता देवी,नरेन्द्र सिंह,पार्वती देवी,रेनू,सीमा मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।