स्कूलों में शिक्षकों का टोटा, बच्चों की मेहनत से बढ़ा परीक्षाफल
पिथौरागढ़ के सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है, जहां जरूरी विषयों के शिक्षक तक नहीं हैं। फिर भी, उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में जनपद का दसवीं का परिणाम 94.95% और इंटर का 91.9% रहा, जो पिछले वर्ष...

पिथौरागढ़। सीमांत के सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की कमी जगजाहिर है। यहां कई विद्यालयों में तो हिन्दी, अंग्रेजी, गणित जैसे जरूरी विषयों के शिक्षक तक नहीं है। यहां सहायक अध्यापकों के ही स्वीकृत 1632 में से चार सौ से अधिक पद रिक्त चल रहे हैं। इन सबके बावजूद उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में जनपद के परीक्षाफल में वृद्धि देखने को मिली है। शनिवार को जारी उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाफल में जिले का दसवीं का परिणाम 94.95 फीसदी रहा है। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक यह आंकड़ा बीते वर्ष की अपेक्षा 1.83फीसदी अधिक है। इंटर में भी परीक्षाफल में सुधार देखने को मिला है। इस वर्ष 91.9 प्रतिशत इंटर का परीक्षाफल रहा, जो पूर्व की अपेक्षा 1.81फीसदी अधिक है। बेहतर परीक्षाफल आने से शिक्षा विभाग के अधिकारियों में खुशी व्याप्त है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।