AIIMS Rishikesh Provides Teleconsultation Health Services for Workers of Rishikesh-Karnprayag Rail Project एम्स ऋषिकेश और रेल विकास निगम के बीच हुआ समझौता, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsAIIMS Rishikesh Provides Teleconsultation Health Services for Workers of Rishikesh-Karnprayag Rail Project

एम्स ऋषिकेश और रेल विकास निगम के बीच हुआ समझौता

एम्स ऋषिकेश अब ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में कार्यरत श्रमिकों को टेलीकंसल्टेशन के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा। इसके लिए रेल विकास निगम और एम्स के बीच एमओयू हुआ है। इससे श्रमिकों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषMon, 17 March 2025 07:06 PM
share Share
Follow Us on
एम्स ऋषिकेश और रेल विकास निगम के बीच हुआ समझौता

एम्स ऋषिकेश अब ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में लगे श्रमिकों और अन्य कर्मचारियों को भी टेलीकंसल्टेशन के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगा। इसके लिए रेल विकास निगम और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के मध्य एमओयू करार किया गया है। केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में लंबे समय से कार्य चल रहा है। इस परियोजना में कई अधिकारियों और कर्मचारियों के अलावा हजारों श्रमिक कार्य कर रहे हैं। इन श्रमिकों की स्वास्थ्य संबंधी समस्या को देखते हुए टेलीकंसल्टेशन के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करवाने हेतु विगत दिवस एम्स ऋषिकेश और रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के बीच एमओयू (मेमोरेन्डेम ऑफ अंडरस्टेन्डिंग) गठित किया गया। इस समझौता ज्ञापन में एम्स ऋषिकेश की ओर से संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह एवं रेल विकास निगम लिमिटेड की ओर से निगम के डीजीएम ओम प्रकाश मालगुड़ी ने हस्ताक्षर किए। एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रो मीनू सिंह ने एमओयू के बारे में बताया कि रेल परियोजना के हजारों श्रमिक इस सुविधा से स्वास्थ्य संबंधी लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने बताया कि आरवीएनएल को टेलीकंसल्टेशन सुविधा उपलब्ध करवाने के अलावा जरूरत पड़ने पर एम्स, परियोजना के विभिन्न स्थानों पर श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य शिविरों का भी आयोजन करेगा। इस अवसर पर संस्थान के विधि अधिकारी प्रदीप चन्द्र पाण्डेय, प्रमुख निजी सचिव विनीत कुमार, डॉ. विवेक सिंह मलिक और ख्याति गुप्ता आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।