हाइवे के डिवाईडर निर्माण कार्य को लेकर भड़के कांग्रेसी
हरिद्वार मार्ग पर डिवाइडर के निर्माण में मानकों की अनदेखी के खिलाफ कांग्रेस और संयुक्त मोर्चा ने प्रदर्शन किया। नेताओं ने कार्यदायी संस्था पर आरोप लगाया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता की कमी है।...

हरिद्वार मार्ग पर डिवाइडर के निर्माण में मानकों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कांग्रेस और संयुक्त मोर्चा ने कड़ी नाराजगी जताई। इसको लेकर उन्होंने प्रदर्शन किया। कहा कि उक्त कार्य में गुणवत्ता की कमी देखने को मिल रही है। उन्होंने कार्यदायी संस्था पर मानकों का ध्यान नहीं रखने का भी आरोप लगाया। हरिद्वार मार्ग पर प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला और पार्षद सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा यहां हाईवे पर डिवाइडर पर रेलिंग लगाने का कार्य किया जा रहा है। रेलिंग के कार्य में मानकों के अनुरूप निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है, जिसकी शिकायत लगातार फोन के माध्यम से विभागीय अधिकारियों से की जा रही है।
पूर्व अवर अभियंता संजय पंवार और ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य को मानक के अनुसार करवाने का आश्वासन दिया गया, लेकिन आश्वासन के बाद भी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की कमी देखने को मिल रही है। जिससे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि एमडीडीए द्वारा घटिया गुणवत्ता के साथ कार्य किया जा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उत्तराखण्ड स्वाभिमान मोर्चा के हिमांशु रावत ने कहा कि जल्द से जल्द इस कार्य की गुणवत्ता की जाँच कर उचित कार्यवाही की जाए और इस घटिया कार्य में दोषी लोगों को दंडित किया जाए। प्रदर्शन करने वालों में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल रावत, संजय सिल्सवाल, संजय यादव, रमेश रागड़, गौतम राणा, सुमित चौधरी, विक्रम वशिष्ठ, आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।