स्वास्थ्य जांच कर मनाई होम्योपैथिक जनक की जयंती
डॉ. सैमुअल हैनीमैन की जयंती पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 110 लोगों की जांच की गई और उन्हें दवाइयां दी गईं। डॉ. विनय कुड़ियाल ने होम्योपैथी के लाभों पर प्रकाश डाला और मरीजों की...

होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के जनक डॉ. सैमुअल हैनीमैन की जयंती गुरुवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर मनाई गई। शिविर में करीब 110 लोगों की जांच कर उन्हें दवाइयां वितरित की गईं। राजकीय अस्पताल के होम्योपैथिक चिकित्सालय में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. विनय कुड़ियाल ने डॉ. सैमुअल हैनीमैन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका भावपूर्ण स्मरण किया। उन्होंने बताया कि होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति में हर रोग का सटीक इलाज है, यही वजह है कि पिछले एक दशक से राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय ओपीडी में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वर्तमान में ओपीडी में प्रतिदिन सौ से अधिक मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं। उन्होंने होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के जनक के जीवन और योगदान पर प्रकाश डालते हुए स्वास्थ्य और निरोगी रहने के लिए होम्योपैथिक दवाइयों के सही उपयोग की जानकारी भी दी। इस दौरान आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी और उनकी टीम ने आसपास और दूरदराज के क्षेत्र से आए लगभग 110 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। उन्हें गर्मी में होने वाले रोग और उनके बचाव की जानकारी भी दी गई। मौके पर ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. रामकुमार, डॉ. अजय डॉ. गौरव, फार्मासिस्ट अरुण भट्ट, सहायिका संध्या चमोली, नोडल अधिकारी एसएस यादव, प्रवेश रतूड़ी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।