साइकलिस्ट महेश का सीमा डेंटल कॉलेज में स्वागत
ऋषिकेश में महेश कुमार का स्वागत किया गया, जो मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता और अंगदान के लिए 14 देशों की साइकिल यात्रा पर निकले हैं। उन्होंने अपनी यात्रा 15 जनवरी को रेवाड़ी से शुरू की थी और हांगकांग तक...

ऋषिकेश में गुरुवार को भारतीय साइकलिस्ट महेश कुमार का सीमा डेंटर कॉलेज और रोटरी क्लब दिवास की ओर से स्वागत किया गया। कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में संस्थान के चेयरमैन डॉ. अमित गुप्ता ने बताया कि महेश कुमार समाज में महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूकता फैलाने के लिये साइकलिंग का उपयोग कर रहे हैं। डॉ. अमित ने महेश को सभी के लिए जनसेवा में प्रेरणास्रोत बताया। रेवाड़ी निवासी साइकिलिस्ट महेश कुमार ने कहा कि वह मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता और अंगदान के प्रति लोगों को प्रेरित करने के उछ्देश्य से 14 देशों की साइकिल यात्रा पर निकले हैं। इसी साल 15 जनवरी यात्रा को रेवाड़ी से शुरू किया है। नेपाल, भूटान, वियतनाम, कंबोडिया, थाईलैंड, मलेशिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया, फिलीपींस, ताइवान और चीन होते हुए उन्होंने हांगकांग तक पहुंचने का लक्ष्य रखा हैं। स्वागत में कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. पी नारायण प्रसाद, संयोजक डॉ. कल्पना चौधरी, डॉ. हरीओम प्रसाद, तनु जैन, शुभांगी रैना आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।