दो पक्षों में मारपीट और पथराव, महिला समेत दो गंभीर
लक्सर, संवाददाता। भोगपुर में मामूली कहासुनी के बाद बुधवार को एक पक्ष ने ग्रामीण के घर में घुसकर हमला कर दिया। हमलावरों ने जाते समय उनके ऊपर पथराव भी किया।

भोगपुर में मामूली कहासुनी के बाद बुधवार को एक पक्ष ने ग्रामीण के घर में घुसकर हमला कर दिया। हमलावरों ने जाते समय उनके ऊपर पथराव भी किया। हमले में घायल एक महिला समेत दो लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया है। पीड़ित पक्ष ने दस लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली की भिक्कमपुर पुलिस चौकी के भोगपुर गांव निवासी रिजवान और गुलफाम दोस्त हैं। गुलफाम के मुताबिक गत दिवस रिजवान के घर मेहमान आए थे। देर शाम उसने गुलफाम को फोन करके मेहमानों के लिए सामान लाने को कहा। गुलफाम ने अंधेरा होने की वजह से मना कर दिया। इस बात को लेकर उनमें फोन पर कुछ कहासुनी हो गई। आरोप है कि बाद में रिजवान और उसके परिवार के कई लोगों ने गुलफाम के घर में घुसकर हमला किया, जिसमें गुलफाम, उसकी मां जुबैदा और इमरान घायल हुए। पड़ोसियों ने किसी तरह उनकी जान बचाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।