Clash Over Long-standing Feud in Khanpur Brahmpur Village Injures Seven दो पक्षों में झगड़े को लेकर क्रॉस मुकदमा दर्ज, Roorki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsClash Over Long-standing Feud in Khanpur Brahmpur Village Injures Seven

दो पक्षों में झगड़े को लेकर क्रॉस मुकदमा दर्ज

लक्सर, संवाददाता। रायसी चौकी के खानपुर ब्रह्मपुर गांव में ईद के अगले दिन दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा हो गया था। झगड़े में दोनों तरफ के

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीThu, 3 April 2025 04:34 PM
share Share
Follow Us on
दो पक्षों में झगड़े को लेकर क्रॉस मुकदमा दर्ज

लक्सर के खानपुर ब्रह्मपुर गांव में शहजाद और यूसुफ के परिवारों के बीच काफी दिनों से रंजिश चल रही है। इसी रंजिश को लेकर ईद से अगले दिन दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई और फिर दोनों तरफ के लोग लाठी डंडे लेकर एक दूसरे से भिड़ गए। इस झगड़े में दोनों तरफ से सात लोगों को चोट लगी है। पड़ोसियों ने किसी तरह झगड़ा रुकवाकर और घायलों को अस्पताल भेजा। अस्पताल में इलाज के बाद दोनों पक्षों ने लक्सर कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि एक तरफ से महिला सलमा ने गांव के मुनीश, अमजद व सुहैल, अनवर व युसूफ, रिजवान, दिशाद व सोनू, आसिफ, वाजिद और महबूब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जबकि दूसरे पक्ष के यूसुफ की तहरीर पर आरोपी मैनून, इशरत, आजाद व शहजाद के खिलाफ केस दर्ज कराया है। दोनों मुकदमों की विवेचना कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।