Groom and Father Charged for Celebratory Gunfire at Wedding Video Goes Viral हर्ष फायरिंग में दूल्हा समेत तीन पर केस दर्ज , Roorki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsGroom and Father Charged for Celebratory Gunfire at Wedding Video Goes Viral

हर्ष फायरिंग में दूल्हा समेत तीन पर केस दर्ज

रुड़की, संवाददाता। सिविल लाइंस कोतवाली में दूल्हा व उसके पिता समेत बैंक्विट हॉल मालिक के खिलाफ बुधवार को केस दर्ज किया है। आरोप है कि शादी समारोह के द

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीWed, 30 April 2025 03:49 PM
share Share
Follow Us on
हर्ष फायरिंग में दूल्हा समेत तीन पर केस दर्ज

सिविल लाइंस कोतवाली में दूल्हा और उसके पिता समेत बैंक्विट हॉल मालिक के खिलाफ बुधवार को केस दर्ज किया है। आरोप है कि शादी समारोह के दौरान दूल्हा ने हर्ष फायरिंग की थी। हर्ष फायरिंग की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच पड़ताल शुरु कर दी थी। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी आईपीएस कुश मिश्रा ने बताया कि 24 अप्रैल को हरिद्वार रोड स्थित एक बैंक्विट हॉल में न्यू आदर्श नगर निवासी मनोज कुमार वर्मा के द्वारा अपने बेटे धनंजय वर्मा की शादी समारोह का आयोजन किया गया था। समारोह के दौरान हथियार से हर्ष फायरिंग करने का वीडियो अगले दिन सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। कहा कि हर्ष फायरिंग को न तो शादी का आयोजन करने वाले मनोज वर्मा द्वारा रोका गया और न ही बैंक्विट हाल के मालिक विनय मित्तल निवासी आदर्श नगर ने रोका। जिससे दूसरे लोगों की जान जोखिम में डाली गई है। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल के बाद दूल्हा के पिता मनोज कुमार, दूल्हा धनंजय वर्मा और बैंक्विट हॉल के मालिक विनय मित्तल निवासी आदर्श नगर के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू की है। वीडियो वायरल के बाद से दूल्हा फरार चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।