IFCO Seminar Highlights Benefits of Nano Fertilizers for Farmers Income Growth नैनो यूरिया और नैनो डीएपी से खेती में बढ़ेगा मुनाफा, Roorki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsIFCO Seminar Highlights Benefits of Nano Fertilizers for Farmers Income Growth

नैनो यूरिया और नैनो डीएपी से खेती में बढ़ेगा मुनाफा

लक्सर, संवाददाता। इफको हरिद्वार की तरफ से लक्सर में शनिवार को सहकारी संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें विशेषज्ञों ने इफको द्वारा इजाद किए गए नैनो खाद

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSat, 29 March 2025 03:22 PM
share Share
Follow Us on
नैनो यूरिया और नैनो डीएपी से खेती में बढ़ेगा मुनाफा

इफ्को हरिद्वार की तरफ से लक्सर में शनिवार को सहकारी संगोष्ठी में विशेषज्ञों ने नैनो खाद (यूरिया तथा डीएपी) की जानकारी दी। उन्होंने दावा किया कि फसल में नैनो खाद का प्रयोग करने से जहां किसान की लागत में कमी आएगी, वहीं उत्पादन में भी बढ़ोतरी होगी। इफ्को के उप महाप्रबंधक डॉ. राम भजन सिंह ने संगोष्ठी की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि देश में कृषि भूमि रकबा दिन प्रति दिन कम हो रहा है, जबकि अनाज की मांग लगातार बढ़ रही है। ऐसे में फसल का औसत उत्पादन बढ़ाना आज की सबसे बड़ी जरूरत है। इसी को ध्यान में रखकर नैनो उर्वरक बनाए गए हैं। इफ्को के क्षेत्रीय अधिकारी विनोद कुमार जोशी ने बताया कि नैनो यूरिया व नैनो डीएपी पुराने दानेदार खाद की तुलना में लगता कम लगता है, जबकि फसल पर इसका असर उससे ज्यादा होता है। इसके चलते फसल का उत्पादन ज्यादा होगा, जिससे किसान की आमदनी बढ़ेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।