PM Awas Yojana Delays Beneficiaries Await Pending Installments After 7 Years आवास योजना की किश्त सात साल से अटकी , Roorki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsPM Awas Yojana Delays Beneficiaries Await Pending Installments After 7 Years

आवास योजना की किश्त सात साल से अटकी

लंढौरा, संवाददाता। क्षेत्र के कई लोगों को सात साल पहले पीएम आवास योजना की सूची में शामिल किया गया था लेकिन, अभी तक योजना की पूरी किश्त नहीं मिल पाई है।

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीMon, 3 March 2025 04:20 PM
share Share
Follow Us on
आवास योजना की किश्त सात साल से अटकी

क्षेत्र के कई लोगों को सात साल पहले पीएम आवास योजना की सूची में शामिल किया गया था लेकिन, अभी तक योजना की पूरी किश्त नहीं मिल पाई है। लंढौरा के यूनुस, महबूब, नसीम, शाहिद, यूसुफ, हसीबा समेत 30 से अधिक लोगों का कहना है कि वर्ष 2018 में उनके नाम पीएम आवास योजना में शामिल किए गए थे। उसी दौरान पहली किश्त उनके खाते में ट्रांसफर कर दी गई थी। पहली किश्त मिलने पर इन लोगों ने अपने कच्चे भवन तोड़ कर पक्के मकान बना लिए थे। मोहल्ला पठान चौक निवासी महबूब का कहना है कि सात साल पहले उसके खाते में 20 हजार रुपये की किश्त डाली गई थी। इसके बाद खाते में कोई पैसा नहीं डाला गया। यूनुस, सुक्का आदि का कहना है कि उनके खाते में योजना का 40 हजार रुपये आना है। लेकिन सात साल बीतने के बाद भी बकाया राशि अभी तक खाते में नहीं आई। गालिब, इरशाद, समीर आदि का कहना है कि 50 से अधिक लोग ऐसे भी है जिन्हें योजना का पैसा एक बार में ही पूरा मिल गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।