तमंचे पर डिस्को करने वाला आरोपी गिरफ्तार
मंगलौर। तमंचे पर डिस्को कर सोशल मीडिया पर वीडियो डालने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तमंचा बरामद कर लिया है।

तमंचे पर डिस्को कर सोशल मीडिया पर वीडियो डालने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तमंचा बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर उसका चालान कर दिया है। कोतवाली क्षेत्र के हरजौली जट गांव निवासी एक युवक ने तमंचे पर डिस्को के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की। रविवार की देर शाम को पुलिस को सूचना मिली कि तमंचे के साथ डिस्को करने वाला आरोपी नसीरपुर जाने वाले रास्ते पर नगला चीना के पास खड़ा हुआ है।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर बरामद किया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम दीपक निवासी हरजौली जट बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।