Scholarship Competition Held for District Level Selection of Athletes चयनित खिलाड़ी अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में होंगे शामिल, Roorki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsScholarship Competition Held for District Level Selection of Athletes

चयनित खिलाड़ी अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में होंगे शामिल

नारसन,संवाददाता। मुख्यमंत्री प्रोत्साहन छात्रवृत्ति प्रतियोगिता का आयोजन ब्लॉक के नगर पालिका स्कूल में किया गया। प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी जिला स

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीTue, 15 April 2025 03:45 PM
share Share
Follow Us on
चयनित खिलाड़ी अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री प्रोत्साहन छात्रवृत्ति प्रतियोगिता का आयोजन ब्लॉक के नगर पालिका स्कूल में किया गया। प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी जिला स्तर प्रतियोगिता में शामिल होंगे। प्रतियोगिता के दौरान 14-23 साल के प्रतिभागियों ने मेडिसिन बॉल, 6 गुना 10 मीटर शटल रन, 800 मीटर रेस, 30 मीटर फ्लाइंग स्टार्ट, वर्टिकल दम, फारवर्ड बैंड एंड रीच बैटरी टेस्ट के माध्यम से शारीरिक परीक्षण टेस्ट दिया। ब्लॉक खेल समन्वयक नारसन पवन राणा ने बताया मंगलौर नगर पालिका से चयनित खिलाड़ी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

इस अवसर पर संजीव राणा, अरुण खरे,राजीव कुमार, आलोक द्विवेदी, विवेक राठी, केशव कुमार, दिनेश भल्ला,कुलदीप कुमार, प्रीति सैनी, गौरव, पुलकित लोहान कबड्डी कोच वीर सिंह , अनीता सिंह, प्रियंका तोमर, राजकुमार, प्रीतिसना ( रेसलिंग कोच), ज्ञानेश्वर प्रसाद , परविंदर कुमार, प्रशांत राठी, प्रभात, प्रशांत, मनीष काकरान, सुमित मुखिया कबड्डी कोच, विपुल कुमार, सुषमा पांडे, अलीशा चौधरी, दीपा, प्रशांत, प्रभात, परमेश्वर आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।