बाइक सवार को टक्कर मारने वाले बस चालक के खिलाफ केस
मंगलौर, संवाददाता। खेत से काम कर बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे एक व्यक्ति को बस ने जोरदार टक्कर मार दी थी। बस की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल ह

खेत से काम कर बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे एक व्यक्ति को बस ने जोरदार टक्कर मार दी थी। बस की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पत्नी ने पुलिस को तहरीर देकर बस के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पिंकी देवी निवासी ग्राम मुंडेट ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पति संदीप कुमार 26 अप्रैल की देर शाम को खेत से काम कर बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। जैसे ही वह मुंडेट गांव के पास पहुंचा तो एक वोल्वो बस ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और आसपास के लोगों द्वारा उपचार के लिए रुड़की के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। हायर सेंटर में भी उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि तहरीर के आधार पर बस के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।