होनहार बच्चों को किया सम्मान, स्कूल को दिया कंप्यूटर
सामाजिक संस्था कलम सेवा समिति की ओर से आयोजित किया गया कार्यक्रम होनहार बच्चों को किया सम्मान, स्कूल को दिया कंप्यूटर

सामाजिक संस्था कलम सेवा समिति की ओर से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में वार्षिक परीक्षाओं में बेहतर अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया। इस दौरान बच्चों के लिए स्कूल को एक कंप्यूटर भी दिया गया ताकि बच्चे कंप्यूटर की शिक्षा की भी प्राप्त कर सकें। समिति की चेयरमैन संजीव सक्सेना ने बताया कि संस्था की ओर से शिक्षा को बढ़ाया देने के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। वाइस चेयरमैन निमिषा सक्सेना ने भी संस्था के कार्यों पर प्रकाश डाला। कहा कि हर किसी को शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए आगे आना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान वार्षिक परीक्षा में बेहतर अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया। जिसमें कक्षा आठ से सुहाना, रिया, रबिया, कक्षा सात से उवेश, अदनान व अंशिका, कक्षा छह से सुफिया, जिया व सुभाशी के नाम शामिल हैं। इस मौके पर प्रधानाध्यापक अहसानुद्दीन, संजय कुमार, अरविंद कुमार, अंशु गांधी, साक्षी, निखिल व नितिन आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।