बुग्गावाला पुलिस ने रेस्टोरेंट की सीसीटीवी फुटेज खंगाली
रुड़की, कार्यालय संवाददाता। बुग्गावाला के एक रेस्टोरेंट में तैनात 23 वर्षीय युवती पर बुधवार को उसके प्रेमी ने ज्वलनशील पदार्थ छिड़कर आग लगा दी थी।

बुग्गावाला के एक रेस्टोरेंट में तैनात 23 वर्षीय युवती पर बुधवार को उसके प्रेमी ने ज्वलनशील पदार्थ छिड़कर आग लगा दी थी। इसके बाद युवक ने खुद के गले को चाकू से रेत दिया था और खुद पर भी ज्वलनशील पदार्थ छिड़कते हुए आग लगा ली थी। घटना के कुछ घंटों बाद प्रिंस की मौत हो गई थी। जबकि युवती का उपचार एम्स ऋषिकेश में चल रहा है। गुरुवार को बुग्गावाला थाने की पुलिस घटना स्थल पहुंची। रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला है। बुग्गावाला थानाध्यक्ष भगवान सिंह मेहर ने बताया कि रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की गई है। फॉरेंसिक टीम भी घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। उन्होंने बताया कि यह घटना रेस्टोरेंट के छत पर बने किचन में घटी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।