लक्सर-रुड़की, लक्सर-हरिद्वार की चार ट्रेन रद से यात्री हुए परेशान
लक्सर, संवाददाता। लक्सर रुड़की और लक्सर हरिद्वार होकर आने जाने वाली ट्रेनों में मंगलवार को भी यात्रियों को कॉफी परेशानी हुई क्योंकि इस रूट की चार ट्रे

लक्सर रुड़की और लक्सर हरिद्वार होकर आने जाने वाली ट्रेनों में मंगलवार को भी यात्रियों को कॉफी परेशानी हुई क्योंकि इस रूट की चार ट्रेन, देहरादून से गोरखपुर, राप्ती गंगा एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर से देहरादून, राप्ती गंगा एक्सप्रेस और अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट- अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन (दोनों तरफ से) मंगलवार में निरस्त रही। इनके अलावा कई गाड़ियां अपने निर्धारित समय से अत्यधिक लेट होकर चली। इनमें रक्सौल से आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली सत्याग्रह एक्सप्रेस सबसे ज्यादा 31 घंटे लेट हुई। जबकि आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली से सहरसा समर एक्सप्रेस तथा बरौनी से आनंद विहार टर्मिनल समर स्पेशल ट्रेन 10-10 घंटे, न्यू जलपाईगुड़ी से उदयपुर सिटी वीकली एक्सप्रेस 5 घंटे के अलावा अन्य ट्रेने भी देरी से पहुंच रही है। सीनियर डीसीएम मुरादाबाद आदित्य गुप्ता का कहना है कि रेलवे ट्रैक और रेलवे स्टेशनों पर काफी काम हो रहे हैं, जिस वजह से ट्रेनों के संचालन में आजकल थोड़ी बाधा आ रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।