बी फार्मा और एम फार्मा की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू
रुड़की, संवाददाता। वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय की बी फार्मा और एम फार्मा की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हो गई है। परीक्षाओं
वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय की बी फार्मा और एम फार्मा की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हो गई है। परीक्षाओं के लिए श्रीमति तारावती इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल एंड एलाइड साइंसेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। बी फार्मा और एम फार्मा की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए जीबी पंत महाविद्यालय के प्रवक्ता भानु प्रताप सिंह को प्रवेक्षक बनाया गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए केंद्र बनाने के लिए पहले श्रीमति तारावती इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल एंड एलाइड साइंसेज में व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इसके बाद सभी सुविधाएं सही मिलने पर इस इंस्टीट्यूट को चयनित किया गया। इस परीक्षा केंद्र में यहां के अलावा बिशंबर सहाय इंस्टीट्यूट, रुड़की कॉलेज ऑफ फार्मेसी एवं रुड़की कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के परीक्षार्थी भी परीक्षाएं दे रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।