बच्चें के पढ़ने की रुचि बढ़ाती है पुस्तकें
कलियर। विश्व पुस्तक दिवस पर बुधवार को शेफील्ड स्कूल की ओर से राजकीय प्राथमिक विधालय बेड़पुर में बच्चों को पुस्तकें वितरित की गई। इस अवसर पर शेफील्ड स्क

विश्व पुस्तक दिवस पर बुधवार को शेफील्ड स्कूल की ओर से राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेड़पुर में बच्चों को पुस्तकें वितरित की गई। इस अवसर पर शेफील्ड स्कूल के निदेशक डीके शर्मा, प्रधानाचार्या रूचि रावत ने कहा कि विश्व पुस्तक दिवस बच्चों को ज्ञान और शिक्षा की दुनिया से परिचित कराता है। स्कूल के चैयरमेन राहुल विश्नोई ने पुस्तक पाठन की उपयोगिता पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विश्व पुस्तक दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य बच्चों में पढ़ने की रूचि को बढ़ाना हैं। यह उन्हें ज्ञान और शिक्षा की दुनिया से परिचित कराता हैं। उन्हें एक बेहतर भविष्य के लिए तैयार करता हैं।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेडपुर के प्रधानाध्यापक मो. इकराम ने कहा कि नये सत्र में बच्चों को शैक्षिक क्रियाकलापों मे व्यस्त रखने मे यह अभ्यास पुस्तिका मील का पत्थर साबित होंगी। इस मौके पर एकेडमिक हैड पूजा प्रधान, संजय वत्स, नितिन कुमार, सुमन, छवि शर्मा, इशरत जहां, हसीना, शहराज मौजूद रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।