New Bus Station Parking Provides Relief to Locals नए बस अड्डे में बनी पार्किंग से मिलेगी लोगों को सुविधा, Rudraprayag Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudraprayag NewsNew Bus Station Parking Provides Relief to Locals

नए बस अड्डे में बनी पार्किंग से मिलेगी लोगों को सुविधा

रुद्रप्रयाग, संवाददाता। मुख्यालय स्थित नए बस अड्डे पर जिलाधिकारी के प्रयासों से बनाई गई पार्किंग से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। अब पार्किंग का काम करीब

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागThu, 10 April 2025 03:42 PM
share Share
Follow Us on
नए बस अड्डे में बनी पार्किंग से मिलेगी लोगों को सुविधा

मुख्यालय स्थित नए बस अड्डे पर जिलाधिकारी के प्रयासों से बनाई गई पार्किंग से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। अब पार्किंग का काम करीब पूरा हो गया है। रेलिंग लगते ही यहां वाहनों को पार्क होने की सुविधा प्रदान कर दी जाएगी। पार्किंग में करीब 50 छोटे-बड़े वाहन पार्क हों सकेंगे। बीते चार महीनों से नए बस अड्डे में पार्किंग बनाने का काम जारी है। जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के प्रयासों से यहां सिंचाई विभाग द्वारा पार्किंग बनाने का काम अंतिम चरणों में है। रेलिंग लगाने के बाद यहां वाहनों को पार्क करने की सुविधा प्रदान कर दी जाएगी। हाल ही में पार्किंग में लिंटर डाल दिया गया है। नगर में पार्किंग की निरंतर आवश्यकता पड़ रही है जिसको देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा अनेक स्थानों पर पार्किंग बनाने के प्रयास शुरू किए गए। नए बस अड्डे पर भी पार्किंग का निर्माण किया गया है। इधर, नगर पालिका अध्यक्ष संतोष रावत ने बताया कि नगर में पार्किंग की संभावनाओं को निरंतर तलाशा जा रही है जहां नई पार्किंग का निर्माण किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के प्रयासों से नए बस अड्डे में बनाई जा रही पार्किंग से भी स्थानीय लोगों को काफी मदद मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।