नए बस अड्डे में बनी पार्किंग से मिलेगी लोगों को सुविधा
रुद्रप्रयाग, संवाददाता। मुख्यालय स्थित नए बस अड्डे पर जिलाधिकारी के प्रयासों से बनाई गई पार्किंग से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। अब पार्किंग का काम करीब
मुख्यालय स्थित नए बस अड्डे पर जिलाधिकारी के प्रयासों से बनाई गई पार्किंग से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। अब पार्किंग का काम करीब पूरा हो गया है। रेलिंग लगते ही यहां वाहनों को पार्क होने की सुविधा प्रदान कर दी जाएगी। पार्किंग में करीब 50 छोटे-बड़े वाहन पार्क हों सकेंगे। बीते चार महीनों से नए बस अड्डे में पार्किंग बनाने का काम जारी है। जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के प्रयासों से यहां सिंचाई विभाग द्वारा पार्किंग बनाने का काम अंतिम चरणों में है। रेलिंग लगाने के बाद यहां वाहनों को पार्क करने की सुविधा प्रदान कर दी जाएगी। हाल ही में पार्किंग में लिंटर डाल दिया गया है। नगर में पार्किंग की निरंतर आवश्यकता पड़ रही है जिसको देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा अनेक स्थानों पर पार्किंग बनाने के प्रयास शुरू किए गए। नए बस अड्डे पर भी पार्किंग का निर्माण किया गया है। इधर, नगर पालिका अध्यक्ष संतोष रावत ने बताया कि नगर में पार्किंग की संभावनाओं को निरंतर तलाशा जा रही है जहां नई पार्किंग का निर्माण किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के प्रयासों से नए बस अड्डे में बनाई जा रही पार्किंग से भी स्थानीय लोगों को काफी मदद मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।